Blog kya hai ? ब्लॉग क्या होता है blogging kaise kiya jata hai? ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है?

Blog kya hai ? ब्लॉग क्या होता है blogging kaise kiya jata hai? ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है?

 बहुत से लोग ऑनलाइन internet से पैसा कमाना चाहते हैं  लेकिन आपको अगर को कोई भी तरीका नहीं पता है तो हम आप को एक पोपुलर तरीके को बताने जा रहे हैं जिसे ब्लॉग्गिंग कहते हैं 

blog se paise kaise banayen?



Blog kya hai ?  ब्लॉग क्या होता है blogging kaise kiya jata hai?  ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है?

 इसको जानने के लिए पूरा पढ़े !


दोस्तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की  Blog के बारे में और जानेगे की Blogging के द्वारा  हम कैसे पैसे कमा सकते है और ऐसी कोशिश करूँगा कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको तुरंत ही मिल जायेगे और अगर आप online कोई भी काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही website पर आ चुके है वैसे सब जानते हैं कि इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन बहुत से तरीके ऐसे हैं जो पूरी तरह से फेक हैं और कई पोस्ट ऐसे हैं जिनमे फ्रौड किया जाता है आप को काफी ज्यादा परेशानियां हो जाती है 


जब आप इसी प्रकार के किसी fake तरीके से काम करते है तो आपको ज्यादा  कुछ हासिल नही हो पायगा और आपको अगर लगता है कि इंटरनेट से पैसे नही कमाए जा सकते है तो frainds इस पोस्ट में हम जो भी बात करेंगे जिसमे ऐसे तरीके के बारे में जो आज कल के समय में सब कोई उस पर काम करके पैसे कमा रहा है जिसे Blogging कहते है तो आइये जान लेते हैं की कि Blogging, Blog, और Blogger क्या होता है।


Blog kya hai in hindi? 

Blog kya hota hai? - ब्लॉग क्या होता है? 

ANSBlog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की पूरी तरह से वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विसेज में से एक है blog ऐसा तरीका है

 जिसके जरिये आप अपनी सभी बातों को पूरी दुनिया के साथ मिलाकर शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट लिखते है तो वह पोस्ट कुछ ऐसे लोगो तक ही सीमित रह जाती है जो लोग हमे जानते हैं परंतु Blog पर लिखी गयी पूरी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो व्यक्ति गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है तो वह पोस्ट उनको मिल जाती है |


अगर सही शब्दों में आपको बताया जाए तो Blog एक इस प्रकार की website वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में  अपने खुद से बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इतना आसान बनाया है जिसे हर कोई बढ़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और जिस तरह से कोई वेबसाइट काम करती है |



Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है?

Blog बनाने के बाद उस पर हर रोज पोस्ट डालना, और पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी प्रकार के विषय पर लिख सकते है और साथ ही इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हैं  


BLOG SE PAISE KAISE KAMAYE JATA HAI? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? 

Ans- जी हाँ blog से पैसे कमाए जा सकते हैं और ब्लॉग से paise कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे adsense , affileate marketing, sponsersip, और भी कई तरीके हैं जिनमे adsence सबसे पावरफुल तरीका है जिसे आप अपने ब्लॉग से connect करके पैसे कम सकते हैं |  


Blogger kya hota hai?  - ब्लॉगर क्या होता  है?

ans - जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blog पोस्ट लिखता है प्रतिदिन कुछ ना कुछ पोस्ट करता रहता है और लोगो से अधिक से अधिक connect होने के लिए वोह हमेशा पोस्ट shere करता रहता है वो blogger होता है और वह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे सभी लोगो की हेल्प होती है और लोग उन पोस्ट्स को पड़ना पसन्द करते है इन सब को पढ़ने के के बाद कुछ ऐसे ही और सवाल आ रहे होंगे जिससे आप और भी इस पोस्ट को पढने के लिए इच्छुक हो गये होंगे असलियत में हम blogger उसे कह सकते है जो दूसरो की परेशानिओं को लिखकर solve कर सकता है|


Blog dikhne main kis prakar ka hota hai? ब्लॉग दिखने में किस प्रकार का होता है ? 

Ans- जब हम अपना Blog create कर लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जैस अकी नीचे इमेज में दिखाया गया है ब्लॉग हमेसा किसी एक केटेगरी पर होता है लेकिन यह पूरी तरह से ओके नहीं है


Blogging kis kis subject(visy) pr kr sakte hain? - ब्लॉग्गिंग किस किस subject या विषय पर कर सकते है?

Ans- आप blogging किसी भी तरह के विषय पर कर सकते है जैसे गेम ब्लॉग्गिंग , स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी , फ़ूड , स्सर्विसेस , ट्रिक्स and टिप्स , affileate , जिस किसी भी विषय में आपकी जानकारी और रुचि हो आप उसी तरह Blog और वेबसाइट बना कर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं|


Website aur Blog main kya-kya difference hota hai? - website और blog में क्या-क्या अंतर होता है? 

Ans- website एक प्रकार की सर्विस होती है जैसे amazone.com एक प्रकार की सर्विस है जिससे आप कुछ भी चीज buy कर सकते हैं लेकिन ब्लोग जैसे inhindimehelp.com एक तरह का ब्लॉग जहाँ से आप blogging, adsense , affileate marketing , और भी कई सारी तरह की जानकारी ले सकते हैं यानि की ब्लॉग सिर्फ पढने के लिए होता है|


Blog kaise bnaye jate hain?  ब्लॉग कैसे बनाये जाते हैं?

Ans-ब्लॉग 2 कई प्रकार से बनाये जाते हैं जैसे blogger से wordpress  से और भी कई सारे cms (content manegement systum) हैं जिनकी मदत से हम एक ऐसा ब्लोग बना सकते जो की काफी लाइट वेट हो और अगर आप free me blog बनाना चाहते हैं तो आप blogger.com पर जाकर ब्लॉग बना सकते हैं और फिर एक डोमेन नाम लेकर blogger से connect करके profashnail ब्लॉग दिखा सकते है जो की खुद गूगल का प्रोडक्ट है


Blog bnane ke liye kya paise ki jarurat hoti hai? ब्लॉग बनाने के लिए क्या पैसे की जरुरत होती है? 

Ans- जी नहीं !  आप को मैंने पहले भी बताया है की आप blogger पर जाकर आप free में blog बना सकते हैं और फिर एक डोमेन नाम खरीद कर blogger से connect कर सकते हैं  



अगर आपके मन मे अभी भी कोई भी किसी भी प्रकार सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं आपको आपके किये गए सवालो के जवाब जरूर मिलेगा और हाँ frainds  Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे बहुत सारी सेटिंग करनी पड़ती है आप हमे हमारे social media जैसे blogger , youtube , और instagraam , teligram पर follow कर सकते हैं नीचे सभी के लिंक दिए गए हैं|  

Post a Comment

और नया पुराने