वर्डप्रेस (wordpress) क्या है और कैसे use करते हैं | in hindi me help

वर्डप्रेस (wordpress) क्या है और कैसे use करते हैं | in hindi me help

  अगर आप कोई वेबसाइ या फिर प्रोफेशनल टाइप की ब्‍लागिंग में अपनी रूचि रखते हैं तो आपनेवर्डप्रेस ( WordPress ) को आपमें से कईलोगों से इसके बारे में सुना होगा और इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानने की एक बार कोशिश तो जरूर करीहोगीतो की आप भी वर्ड प्रेस के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें What Is WordPress In Hindi

वर्डप्रेस क्या होता है - What Is WordPress 2020 In Hindi

    वर्डप्रेस क्या होता है - What Is WordPress 2020 In Hindi me help


    अगर वेबसाइट बनाना चाहते है तो सबसे पहली बात आती है कि सबसे पहले HTML सीखे या जावा या php आखिर या फिर वेवडेवलेपमेंट सीखना पड़ेगा  लेकिन अब वर्डप्रेस जैसे cms (content management system) के आने के बाद इनमे मेसेकोई चीज सीखने की आपको आवश्यकता नहीं है आप कोई भी भाषा कोडिंग को शीखना नहीं पड़ता है 

     वर्डप्रेस एक प्रकार का ओपन सोर्स वेबसाइट बनाने काएक बेहतरीन proudct है जिस पर आप बिना किसी कोडिंग या वेब डिजाइनिंग सीखे एक जबरदस्त  प्रकार की वेबसाइट या ब्‍लॉग बना सकते हैं -



    वर्डप्रेस (WordPress) को किसने बनाया 

    वर्डप्रेस को मैट मुलेनवेग ने अपनी 20 वर्ष की अवस्था में ही वर्डप्रेस जैसा बड़े टूल की खोज की और तब शायद इनको यह पता ही नहीं था कि further में  दुनिया की सबसे ज्यादतर और बड़ी बड़ी  वेबसाइट्स वर्डप्रेस (WordPress) के द्वारा बनेगी ,

     इन्‍होनें वर्डप्रेस को पहली बार 27 May 2003 को एक प्रकार के ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च करके सबके सामने रखा जिसमे उनका कई बार मजाक भी उड़ाया गया इस समय आज जो दुनिया का सबसे best और पापुलर Open Source Website बनाने का एक best Tool है 

    wordpress एक प्रकार का cms या content mnegement system भी कह सकते है



     आखिकार professional bloggers हमेशा wordpress ही क्यों use करते हैं 👇

    आप सोचते होंगे की wordpress में ऐसा क्या है की पूरी दुनिया की लगभग सभी website wordpress जैसे cms पर बनी हुई है और आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि wordpress कितना bestटूल होगा web designer के लिए यदि  आप अपने खुद के लिए वेबसाइट बनाना अगर चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले आपको वेबसाईट की पूरी कैसे की जाती है डिजाइनिंग सीखनी होगी वह भी बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से तभी आप अच्छी वेबसाइट बना सकते है ,

    और इसी प्रकार का दूसरा भी तरीका है जिसमे आप किसी अच्छे वेबसाईट डिजाइनर के पास में जाकर के उसको अपनी  उसको सारी बातें बताएंगे कि आपको वेबसाइट में क्‍या क्‍या चीजें add करनी होंगी और कितना बजट होगा जिसके लिये वह आपसे अच्‍छी मोटी फीस ले लेगा और आपको फिर वेबसाइट बनाकर के website देगा और समय-समय पर वह अपडेट के लिये आपक उससे संपर्क करना होगा,

     तीसरा एक ऐसा तरीका है जिसमे आप एक domain name और hosting को लेकर के आपस में connect करना है और आप को connect करना है और फिर आपको आसानी से आपकी hosting company आपको wordpress provide करा करके दे देती है  लेक्किन आप कोई अच्छी hosting जैसे bluehost या फिर hostinger जैसे  कंपनीयों से लेना है उसके बाद लगभाग आप ने अपने website के लिए आधा काम कर लिया है जिसमे आप को अप कुछ करने की की जरुरत नहीं सिर्फ आप wordpress को instalकरने की जरुरत होगी तो ओह आप आसानी से सिर्फ click by click में कर सकते है और फिर आपको कुछ plugin और एक responsive theme instal करने की जरुरत होगी और फिर आपका पूरा काम पूरा हो गया 


    इसे भी पढ़ें >>> 

    Top best 5 Google AdSense alternatives 2020 in hindi | inhindimehelp.com


    वर्डप्रेस (WordPress) है`आखिर क्यों इतना कमाल :)

    वर्डप्रेस (WordPress)  टूल पर आपको बहुत से अलग-अलग प्रकार के option मिल जाता हैं जिससे आप एक वेबसाइट को बनाने के लिए जो जो  चाहिए चाहे आप एक प्रकार का  सिंपल सा  ब्लॉग बना रहे हो या एक डायनामिक प्रकार की वेबसाइट या फिर किसी भी प्रकार जैसे e-comers website या फिर आप आप कोई ऐसी टूल website बनाना चाहते हों आप बड़े ही आसानी से बना सकते जाएंगे और आप कुछ ही घंटों में अपनी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं आजकल कुछ लोग wordpress से ही अपनी पूरी शॉप और पूरा व्यवसाय चला पा रहे हैं



    क्‍या वर्डप्रेस (WordPress)  बिलकुल फ्री है ?

    बहुत से लोगों के मन में यह भी प्रश्न आता ही होगा कि क्या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है तो उनके लिए यह भी जानना जरूरी है कि WordPress.org पर आप सभी लोगों के लिए फ्री में बिना किसी hosting और बिना किसी डोमेन से connectकिए हुए आप wordpress के subdomain पर ब्लॉग या website बना सकते है जो की free में उपलब्ध है लेकिन जब आप वर्डप्रेस टूल के लिए जाते हैं तो आपको एक डोमेन और और एक best होस्टिंग सर्विस बड़ा खर्च उठाना है लेकिन आप वहीँ WordPress.com पर जाते हैं जैसा की मैंने पहले बताया  तो उस पर एक डोमेन और एक होस्टिंग वर्डप्रेस की तरफ से मिल जाता हैं लेकिन उसके लिए वहां कुछ नुकसान भी है वह पर आपकी ब्लॉग या फिर website के चलने के बाद आप से upgrade के नाम पर मनमानी की जाती है वहां पर आप अपने मन से मनपसंद थीम भी  नहीं बदल पाते  हैं और इन सब चीजों के साथ् आपके डोमेन नेम में WordPress.com हमेशा से जुड़ा ही रहता है तो अगर आप एक अच्छी और प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं और तो डोमेन और होस्टिंग का खर्चा उठान ही पड़ेगा तो वर्डप्रेस जैसा कोई भी  बेहतर ऑप्शन दूसरा नहीं है लेकिन Google का blogger.com भी कुछ इससे कम नहीं है लेकिन blogger पर आपको wordpress जैसा कोई भी option नहीं मिलता है जैसे की plugin और fast लोडिंग templete ऐसा कुछ भी वह नाह मिलता है आप एक बार उसे भी चेक कर सकते है

    Post a Comment

    और नया पुराने